रांची में बदमाशों का तांडव, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, पीछा करने वाले पर भी फायरिंग

झारखंड के रांची में रविवार की देर शाम बेखौफ अपराधी ने एक घर में घुसकर एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. अपराधी ने करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग की. जब दूसरे शख्स ने अपराधी का पीछा किया तो उन्होंने दूसरे पर भी गोली चला दी. इससे दूसरा शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया. ये मामला रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत झखराटांड़ इलाके से सामने आया है.
झखराटांड़ में अपराधी ने रवि साव की ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं बलमा, जिसने अपराधी का पीछा किया. वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, डीएसपी और रातू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही फॉरेंसिक की टीम भी मौक पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है.
जमीनी विवाद की जताई आशंका
मृतक झारखंड के चतरा जिला के टंडवा के रहने वाला था, जिसके शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गोलीबारी में घायल बलमा को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपराधी के इस वारदात को अंजाम देने के पीछे क्या वजह है. इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआत जांच में आशंका जताई जा रही है कि जमीनी विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार
एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि प्रदीप मुंडा के घर पर दादू बलमा रवि साव के साथ बैठकर शराब पी रहा था. तभी एक अज्ञात अपराधी वहां पहुंचा और उसने रवि साव को तीन गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसका पीछा कर रहे बलमा पर भी गोलियां बरसा दीं. पूरी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही रांची के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चलाकर अपराधी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
इस घटना के बाद लोगों में डर और दहशत का माहौल है. इससे पहले 10 अगस्त को रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में भट्टी चौक के पास साहिल गिद्दी उर्फ कुरकुरे नाम के शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया था और पूर्व पार्षद सहित कई अन्य आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी.




