एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

पाटलिपुत्र में बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर फायरिंग

बिहार के पाटलिपुत्र में बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर फायरिंग की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने पटना के मसौढ़ी में फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में रामकृपाल यादव बाल-बाल बच गए हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. यादव शनिवार को मसौढ़ी में कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. वहां से लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने उनकी कार पर हमला बोल दिया.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने रामकृपाल यादव पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जांच की मांग की है. रामकृपाल यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं और मौजूदा वक्त में वो पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद और एनडीए प्रत्याशी भी हैं. जानकारी मिल रही है कि पूर्व मंत्री पर एक नहीं बल्कि कई लोगों ने मिलकर हमला किया था.

निखिल आनंद ने घटना की निंदा की

निखिल आनंद ने रामकृपाल यादव पर हमले को सुनियोजित साजिश बताया है. उन्होंने कहा की राजनीति में वैचारिक द्वंद्व मंजूर है, लेकिन इस तरीके से हमला कर किसी को राजनीतिक तौर पर खत्म करने की कोशिश घोर निंदनीय है. राजनीति में आरोप- प्रत्यारोप और वैचारिक और चुनावी मतभेद को इस तरह का खतरनाक मोड़ देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की.

बाल-बाल बचे रामकृपाल

फायरिंग की आवाज आते हैं कि घटनास्थल पर भारी भीड़ मौजूद हो गई है. जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक फायरिंग करने वाले फरार हो चुके थे. घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. राहत की बात रही कि घटना में बीजेपी नेता को कुछ नहीं हुआ और वो बाल-बाल बच गए.

घटना को लेकर क्या बोले पटना सिटी के एसपी?

पटना के सिटी एसपी भरत सोनी ने कहा है कि रामकृपाल यादव के ऊपर हमला हुआ है. इस हमले में एक व्यति को कुछ लोगों ने मारपीट कर सर फोड़ दिया है. रामकृपाल यादव की लिखित शिकायत पर हमलावरों की धरपकड़ की करवाई की जा रही है. हालांकि रामकृपाल यादव के ऊपर गोली चली है इस बारे में पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया.

Related Articles

Back to top button