राजनीति

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी आग का तांडव, तीन फ्लोर जलकर राख, परीक्षा रद्द

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसजीजीएससीसी) की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह आग लग गई. ये आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते इसने बिल्डिंग के तीन फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. पूरा परिसर धुंआ-धुंआ हो गया. आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं. आग लगते ही परिसर का खाली करवा लिया गया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सुबह करीब 8:55 बजे आग लगने की सूचना दी गई. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि आग ने चार फ्लोर वाली लाइब्रेरी की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था.

सेमेस्टर परीक्षा रद्द

मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां भेजी गईं और करीब 9:40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की इस घटना की वजह से कॉलेज में सुबह की पाली में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा रद्द कर दी गई. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

कॉलेज अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण पुस्तकालय के सर्वर में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस हादसे में पुस्तकालय का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें विशेष रूप से पुरानी और दुर्लभ पुस्तकों का संग्रह था.

कब होगी परीक्षा?

कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी, “एसजीजीएससीसी में 15 मई की सुबह होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है. वैकल्पिक तिथि और कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी.”

कितना हुआ नुकसान?

अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों पुस्तकें जलकर राख हो गई हैं और सबसे अधिक नुकसान पुराने संग्रह वाले खंड को हुआ है. फिलहाल पुस्तकालय में धुआं भरा हुआ है, जिससे नुकसान का सटीक आकलन करना संभव नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने के सही कारण और नुकसान का विस्तृत आकलन करने के लिए जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button