उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

नैनीताल के बेतालघाट जंगल में लगी आग, वहीं देर रात नैनीताल में पाषाण देवी को जाने वाले मार्ग शनि मंदिर के जंगल में लगी आग

नैनीताल : नैनीताल के बेतालघाट में जगल में आग लगने की सूचना नैनीताल दमकल विभाग क़ो मिली बिना देरी करे हुए तुम कल बिहार के कर्मचारी मौके में पहुंचकर कड़ी मक्सत के बाद आग में पा लिया था काबू आग इतनी भयानक थी ग्रामीणों के खेतों तक आग पहुंच गई थी।
नैनीताल को खेरनी बेतालघाट के निकट जंगल क्षेत्र मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई | शीघ्र ही दमकल विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर रवाना हुई | फायर फाइटर्स द्वारा हाई प्रेशर पम्प से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया घटना स्थल मे पुलिस बल व वन कर्मियों मौजूद थे जिनके द्वारा आग को आस पास के रिहायशी क्षेत्र तक फैलने से नियंत्रित किया गया | वहीं देर रात नैनीताल ठंडी सड़क में पासवर्ड देवी को जाने वाले मार्ग शनि मंदिर के समीप जंगल में लगी आग स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग के कर्मचारियों को दी मौके में पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग फैलने से पहले ही आग में कर लिया था नियंत्रित

Related Articles

Back to top button