एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची भगदड़… खाली करवाई गई बिल्डिंग

नारनौल : स्थानीय नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में शुक्रवार रात्रि आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगने से अस्पताल में चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। आग लगने की वजह से अस्पताल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को खाली करवाया गया तथा सभी मरीजों को नयी बिल्डिंग के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसी बिल्डिंग में जच्चा-बच्चा वार्ड भी बना हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में शुक्रवार रात को ट्रांसफार्मर के पास बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पुरानी बिल्डिंग के पास आग लग गई। आग लगने की वजह से नागरिक अस्पताल का कुछ सामान भी जल गया। वहीं आग की तेज तेज लपटें उठने लगी। इससे जच्चा-बच्चा वार्ड के पास भी धुआं हो गया। तेज आग की लपटे निकलते देख वहां पर भगदड़ मच गई। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने मरीजों से बिल्डिंग को खाली करने के लिए कहा। कुछ मरीज अपने आप बाहर निकल गए, जबकि कुछ मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से नयी बिल्डिंग के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करवाया गया।

 

Related Articles

Back to top button