गोहाना में हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

गोहाना : गोहाना महम रोड पर देर शाम को हार्डवेयर और स्टेनरनी की दुकान में अचानक आग लग गई। जैसे ही पास के दुकानदार ने दुकान से धुंआ निकलते देखा तो दुकान के मालिक को इस बारे में सूचित किया। उसके बाद पुलिस व अग्निशमन को भी आग लगने की सूचना दी है। अग्निशमन की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टा से दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं आग लगने से दुकान में पांच छ लाख का नुकसान हुआ है।
दुकान के मालिक ने बताया कि शाम को दुकान को बंद कर गए थे बीस पच्चीस मिनट बाद मेरे साथ वाले दुकानदार का फोन मेरे पास फोन आया कि चाचा दुकान में धुंआ निकल रहा है जब आकर देखा तो आग की लपटें दुकान से निकल रही है। नुकसान करीब पांच छ लाख का हुआ नुकसान हुआ है।
उधर एक पुलिस कर्मी ने बताया कि हमारे पास डायल 112 से कॉल आया था कि एक दुकान में आग लगी है। हम मौके पर आए और फायरब्रिगेड़ को फोन किया। फायर ब्रिगेड़ की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है।




