उत्तर प्रदेश: बरेली के बिथरी चैनपुर में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, इलाके में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बरेली में बिथरी चैनपुर इलाके में बुधवार रात प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची जिसके बाद कड़ा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक ये हादसा उड़ला गांव के पास हुआ जहां एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिससे फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलखर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया. बताया जा रहा है कि करीब रात 9 बजे आग लगी थी.
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग से मचा हड़कंप
आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दीं, जिससे आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे इलाके में दहशत फैल गई. अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. हर तरफ धुएं का गुबार फैल गया. कर्मचारियों ने शुरुआत में आग पर बुझाने की कोशिश की लेकिन फैक्ट्री में रखे प्लाईबोर्ड, लकड़ी और केमिकल की बड़ी मात्रा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया. तेज हवा की वजह से आग फैक्ट्री के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक तेजी से फैल गई.
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
इधर घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की तेज लपटों और धुएं के कारण स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल बन गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी तादाद में प्लाईबोर्ड, लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी गई थी, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई. आग के कारण फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आग किस वजह से लगी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाने और नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.




