नोएडा में बंद पड़ी फैक्टरी परिसर में लगी आग, 35 कारें जलकर राख
गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर आठ में एक बंद पड़े फैक्ट्री परिसर में रविवार को भीषण आग लगने से 35 कारें राख बन गईं। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर आठ में बंद पड़े एक परिसर में आग लगने से वहां खड़ी स्कोडा...
नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर आठ में एक बंद पड़े फैक्ट्री परिसर में रविवार को भीषण आग लगने से 35 कारें राख बन गईं। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर आठ में बंद पड़े एक परिसर में आग लगने से वहां खड़ी स्कोडा कंपनी की स्क्रैप की गई पुरानी कारें राख में बन गईं। उन्होंने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चौबे ने बताया कि करीब 35 कारें जल गई हैं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला। आज सुबह परिवार के लोगों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतका के माता-पिता से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।