हरियाणा

5वीं के छात्र से मारपीट और घास कटवाने के मामले में अध्यापक पर FIR दर्ज

कैथल: राजकीयसस्कूल गुलियाना के अध्यापक पर 5वीं कक्षा के छात्र से मारपीट करने और घास कटवाने के आरोप लगे हैं। छात्र के पिता ने घटना के बाद डायल 112 को फोन कर मौके पर बुला लिया था। आरोप लगाया कि अध्यापक पहले भी बेटे के साथ कई बार मारपीट कर चुका है। गांव सौंगरी निवासी कमलजीत की शिकायत पर राजकीय स्कूल गुलियाना के अध्यापक शिवकुमार के विरुद्ध राजौंद थाना में केस दर्ज किया गया है।

शिकायत में बताया कि उसका 10 वर्षीय बेटा स्कूल में 5वीं कक्षा का विद्यार्थी है। आरोप है कि 27 दिसम्बर को अध्यापक शिवकुमार ने उसके बेटे को स्कूल में पीटा है। बेटे के कान और होंठ पर चोट भी लगी हुई है। छुट्टी के बाद वह अध्यापक शिवकुमार के पास बेटे का गुनाह पूछने के लिए गया तो उसके साथ भी गाली-गलौज करने लगा। शिवकुमार पहले भी करीब 10 बार उसके बेटे से मारपीट कर चुका है।

पहले पंचायती तौर पर और गांव की शर्म से कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई थी। इस बार तो अध्यापक ने उसके बेटे को जान से मारने का प्रयास किया है। पुलिस वालों के सामने ही शिवकुमार ने कहा कि वह बच्चों से घास कटवा सकता है। इसके लिए डी.सी. की तरफ से आदेश दिए हुए हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस अध्यापक का यहां से तबादला किया जाए और उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button