एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति

राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, धक्का-मुक्की मामले में बीजेपी ने की थी शिकायत

संसद के मकर द्वार के पास हुए धक्का-मुक्की कांड में बीजेपी की शिकायत पर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की. इसमें उनकी पार्टी के दो सांसदों को चोटें आईं. इसके साथ ही राज्यसभा में बीजेपी की महिला सांसद ने राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा के सभापति से शिकायत की है. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान शारीरिक हमला और उकसावे में शामिल होने का आरोप लगाया है. साथ ही हत्या का प्रयास और अन्य आरोप भी लगाए हैं. बीजेपी की ओर से सांसद हेमंग जोशी, अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत सौंपी.

प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल

दरअसल, संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद भवन के मकर द्वार के पास सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की हुई. इसमें प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए.

Related Articles

Back to top button