बाल श्रम करवाने वाले पांच मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

झज्जर (ब्यूरो): हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम विशाल के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम विशाल के आदेश अनुसार गठित टीम द्वारा विक्रम पैनल अधिवक्ता के नेतृत्व में बाल श्रम के विरुद्ध शहर बहादुरगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में विक्रम पैनल अधिवक्ता , कर्मजीत साथ राजकुमार लेबर इंस्पेक्टर, सुनीता,जिला बाल संरक्षण इकाई से विकास वर्मा, रितु, प्रवीन ,मानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से सहायक उप निरीक्षक संदीप ,मनोज कुमार,संदीप जांगड़ा सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से टीम में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान दस नाबालिक बच्चों को कंपनियों ,फैक्ट्रियों में बाल श्रम करते हुए पाया गया। दस बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा पांच कंपनियों फैक्ट्रियों के मालिकों के विरुद्ध मुकदमा थाना शहर थाना बहादुरगढ़ में चाइल्ड लेबर एक्ट की धारा 3,14, व जेजे एक्ट की धारा 75,79 के तहत दर्ज कराया गया ।
फोटो संख्या 1 बीडब्ल्यूएन 8