हरियाणा

हलवासिया विद्या विहार में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित

भिवानी,(ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में हिंदी साहित्य सुधा संगम की ओर से माध्यमिक विभाग में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन को सुधारना तथा अशुद्धियों का निदान करना होता है। लिखते रहने की आदत से बच्चों का मस्तिष्क सक्रिय होता है तथा उनमें निरंतरता बनी रहती है । इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के लगभग 80 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़ -चढक़र भाग लिया। आचार्या प्रतिभा गोयल, ममता शर्मा, तथा आचार्य मुकेश कुमार की देख-रेख में यह प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई ।प्रतियोगिता के दौरान आचार्या विजयलक्ष्मी शर्मा व आचार्या रेखा ने पुस्तकालय कक्ष में विद्यार्थियों के सुलेखन का निरीक्षण किया और छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की । सुलेखक की भूमिका आचार्य अनिल मणि व आचार्या मीनाक्षी अग्रवाल ने निभाई । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-कक्षा छठी से भाविका प्रथम, जेनिक द्वितीय व घनिष्ठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं से अर्चना प्रथम, लावण्या द्वितीय व युवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से खुशबू प्रथम, जानवी शर्मा द्वितीय और वृतिका मुद्गल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक डॉक्टर शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पुरस्कार प्राप्त करना बड़ी बात नहीं है बल्कि प्रतिभागी बनना बड़ी बात होती है ।विद्यालय प्रशासन द्वारा सुलेख प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button