हरियाणा

कंपनी के गोदाम में भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियों ने 5 घंटे में पाया काबू

गुड़गांव: बोहड़ाकलां क्षेत्र के चैनपुरा में देर रात एक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी जोरदार थी कि उसकी लपटे कई किलोमीटर दूर तक देखी गई। देर रात को सूचना मिलते ही दमकल के अलग-अलग केंद्रों से नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त क्षेत्र में लाइट नहीं थी, ऐसे में दमकल अधिकारी इस घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, जबकि गोदाम में रखे सामान के साथ-साथ एक कार और एक बाइक भी जलकर राख हो गई।

दमकल अधिकारी ललित की माने तो चैनपुरा गांव में चेतना इंटरप्राइजेज नामक कंपनी का स्क्रैप गोदाम बना हुआ है। इस गोदाम में कपड़े की कतरन सहित अन्य स्क्रैप का सामान पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त में घटना हुई उसे वक्त गोदाम में दो कर्मचारी मौजूद थे जबकि कंपनी का मालिक अपने परिवार के साथ शहर से बाहर तीर्थ यात्रा पर गया हुआ था। देर रात को अचानक गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसके कारण गोदाम में आग की ऊंची ऊंची लपेट उठने लगी। समय रहते दोनों लोग गोदाम से तो बाहर निकल गए, लेकिन वह प्रारंभिक तौर पर आग पर नियंत्रण नहीं पा सके। आग की लपटें तेज होती देख उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल अधिकारी ललित ने बताया कि पटौदी, आईएमटी मानेसर, और सेक्टर 29 से दमकल की दो-दो गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया जबकि भीम नगर, सोहना और फरुखनगर से एक-एक गाड़ी को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

दमकल अधिकारियों की मानें तो जब टीम मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही थी तो अचानक टीन शेड भी गिर गया हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गया। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। अधिकारियों का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त क्षेत्र में बिजली नहीं थी। ऐसे में आग लगने के कारणों को संदिग्ध माना जा रहा है। मामले की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आग किन कारणों से लगी, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button