पानीपत के मकान में लगी भयंकर आग, पड़ोसियों का मकान भी आया चपेट में

पानीपत : पानीपत जिले के कुटानी रोड स्थित दलबीर नगर कॉलोनी में एक तीन मंजिल मकान और ऑनलाइन के समान के गोदाम में शनिवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग के आगोश में आई एक महिला को पड़ोस के लोगों ने मुश्किल से बाहर निकाला।। आनन-फानन में आग की सूचना पूर्व मेयर सुरेश वर्मा को दी गई, जिसके बाद पूर्व मेयर ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
आग की सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने आस-पास के मकान खाली करवाए, क्योंकि साथ लगता मकान भी आग की चपेट में आ गया था।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय मकान मालिक अपनी मां और नवजात बच्चे को लेकर अस्पताल में गया था। मकान मालिक के रिश्तेदार ने बताया कि बिल्डिंग में नीचे गोदाम बना रखा था और ऊपर के फ्लोर पर रिहायश बना रखी थी। उन्होंने बताया कि आग लगने से गोदाम में पड़ा सारा सामान खाक हो गया और आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।