हरियाणा

गुरुग्राम में कपड़ों के बड़े वेयरहाउस में भीषण आग, करोड़ों के माल की हुई क्षति

गुरुग्राम के बिनौला औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ों के एक बड़े वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों से काला धुआं दिखाई देने लगा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वेयरहाउस में हजारों मीट्रिक टन कपड़े स्टोर थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। फिलहाल किसी के फंसे होने या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के कारण लगी होने की संभावना जताई जा रही है।

मौके पर पहुंचे फायरमैनों ने पानी की बौछारों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने शुरुआती घंटों में विकराल रूप ले लिया। आसपास के फैक्ट्रियों को अलर्ट कर दिया गया है और यातायात को डायवर्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button