उत्तर प्रदेश

700 मीटर तक बाइक घसीटते हुए फरारी, वाराणसी में भीड़ ने पकड़ने से पहले रोका

यूपी के वाराणसी में शनिवार शाम को एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया. दरअसल, ब्लॉक प्रमुख के बेटे का विवाद बाइक सवार से हो गया. जिसके बाद वो उस युवक की बाइक को अपनी फॉर्च्यूनर कार से करीब आधा किलोमीटर (700 मीटर) तक घसीटते हुए ले गया. यह घटना कैंट थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पर यह खौफनाक मंजर देख राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए.

जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ‘खलनायक’ के बेटे की फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी आशुतोष सिंह की हीरो स्ट्रीम बाइक से हो गई. यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे यूपी कॉलेज गेट के सामने हुआ. टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई.

बाइक को घसीटते हुए ले गया

आरोप है कि इसी विवाद के दौरान ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने बाइक को फॉर्च्यूनर में फंसा लिया और महावीर मंदिर क्षेत्र से अर्दली बाजार की ओर बाइक को घसीटते हुए ले गया. ठंड के मौसम में भी जब लोगों ने यह दृश्य देखा तो सिहर उठे. सड़क पर बाइक को इस तरह घसीटे जाने से अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.

गुस्साए लोगों ने किसी तरह गाड़ी को रोक लिया और फॉर्च्यूनर चालक के साथ मारपीट करने ही वाले थे कि तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ जुटने से यातायात भी बाधित हो गया.

मामले में क्या बोले इंस्पेक्टर?

कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस लाइन से क्रेन मंगाकर फॉर्च्यूनर और बाइक को हटवाया गया और दोनों वाहनों को कैंट थाने भेजा गया. दोनों पक्षों को भी थाने लाया गया.

इंस्पेक्टर के अनुसार, दोनों युवक छात्र हैं और इस घटना में किसी को शारीरिक चोट नहीं आई थी. ऐसे में दोनों पक्षों के परिजनों के बीच आपसी बातचीत के बाद सुलह हो गई. आपसी समझौते के चलते इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

पुलिस ने सीज की फॉर्च्यूनर गाड़ी

हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी को सीज कर दिया है. फिलहाल दोनों वाहन थाने में खड़े हैं. घटना का वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों की बातें इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, वहीं इस पूरे मामले ने सड़क सुरक्षा और रसूखदारों के व्यवहार पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button