उत्तर प्रदेश

फीमेल डॉगी ने दिए 5 पिल्ले; खुशी में मालिक ने पूरे गांव को दी दावत, ढोल-नगाड़ों संग मनाया जश्न

शादी, बर्थडे या किसी खास मौके पर लोग अक्सर घर पर दावत देते हैं. मगर क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपने पालतू डॉगी के पिल्ले होने पर दावत दी हो? हैरानी हुई ना? मगर ये सच है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से ऐसा ही अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक पालतू डॉगी ने पांच पिल्लो को जन्म दिया तो उसके मालिक ने पहले तो बरहों संस्कार करवाया. फिर पूरे गांव को दावत भी दी.

इस दावत में डॉगी के मालिक के रिश्तेदार तो आए ही. बल्कि पूरे गांव ने भी दावत का लुत्फ उठाया. जानकारी के मुताबिक, विदोखर पुरई गांव निवासी रामबाबू सोनी की पालतू डॉगी श्रीदेवी ने पांच पिल्लों को जन्म दिया था. इसी खुशी में रामबाबू सोनी ने धूमधाम से बारहों संस्कार का आयोजन किया. फिर आस-पड़ोस व रिश्तेदारों की जमकर मेहमाननवाजी की.

12 दिन पहले पांच पिल्लों को जन्म दिया था

रामबाबू की पालतू डॉगी श्रीदेवी ने 12 दिन पहले पांच पिल्लों को जन्म दिया था. शुक्रवार की शाम बारहों संस्कार की दावत दी. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया. ढोल-नगाड़ों के साथ बारहों संस्कार की रस्में पूरी की गईं. मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक सोहर गीत गाते हुए ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरककर माहौल को उत्साह से भर दिया.

मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी

मेहमानों के लिए चाय-नाश्ते के साथ स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसका लोगों ने आनंद लिया. रामबाबू ने मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी. पालतू डॉगी के बच्चों के जन्म पर इस तरह किया गया बारहों संस्कार पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कह रहे हैं कि डॉगी की किस्मत कितनी अच्छी है जो इसे रामबाबू जैसा मालिक मिला. रामबाबू का कहना है कि वो अपने डॉगी से बेतहाशा प्यार करते हैं. जब उनकी डॉगी ने पिल्लों को जन्म दिया तो वो और उनका परिवार काफी खुश हुआ. वो डॉगी को अपने फैमिली मेंबर जैसा ही मानते हैं.

Related Articles

Back to top button