Business

फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार घटाई ब्याज दर, ट्रंप सरकार को भेजा सख्त संदेश

अमेरिका में एक बार फिर से यूएस रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. 10 दिसंबर को FOMC की बैठक हुई, जिसमें फेड ने पॉलिसी रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी. यह लगातार तीसरी बार है जब फेडरल रिजर्व ने यूएस इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए कटौती का ऐलान किया है. इस कटौती के बाद से यूएस में ब्याज दर 3.50 से 3.75 प्रतिशत के दायरे में आ गई है. जो कि बीते 3 सालों में अपने न्यूनतम स्तर पर है. हालांकि, FOMC के चेयरमैन और यूएस फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने आगे के लिए सख्त संकेत भी दिए हैं.

फेड ने मीटिंग के बाद बयान जारी करके बताया कि देश की आर्थिक गतिविधि बहुत धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसके विपरीत रोजगार मार्केट में लगातार बनी कमजोरी और महंगाई का बढ़ता स्तर नीति निर्धारण पर भारी पडा है, इसी का नतीजा है कि फंड्स रेट अब 3.50 से लेकर 3.75 प्रतिशत के बीच आ गया है. इसके अलावा आगे साल 2026 में रेट कट का फैसला डाटा के देखने के बाद लिया जाएगा.

आगे भी पॉलिसी में होगा बदलाव

यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने पॉलिसी रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए कहा कि बदलते आर्थिक हालात और जोखिमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. आगे ब्याज दरें कितनी और किस रफ्तार से बदलेंगी, यह आने वाले डाटा, आर्थिक अनुमान और जोखिमों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि महंगाई को 2% लक्ष्य तक लाने और रोजगार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरत पड़ने पर फेड आगे भी पॉलिसी में बदलाव करने के लिए तैयार है. फेड ने यह भी संकेत दिया कि बैंकिंग सिस्टम में रिजर्व बैलेंस पर्याप्त रहने के लिए जरूरत पड़ने पर वह शॉर्ट-टर्म ट्रेजरी बिलों की खरीद कर सकता है, जिससे लिक्विडिटी स्थिर बनी रहे.

नीति बैठक में इस बार सदस्यों के बीच बड़ा मतभेद देखने को मिला. Stephen Miran ने आधा प्रतिशत की बड़ी कटौती की मांग की, जबकि Austan Goolsbee और Jeffrey Schmid किसी भी बदलाव के खिलाफ थे. इसके बावजूद जेरोम पॉवेल और बहुमत सदस्यों ने 25 bps कटौती का समर्थन किया, जो फेड के सावधान और संतुलित रुख को दिखाता है. 2019 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब फेड का फैसला 9-3 के इतने बड़े मतभेद के साथ सामने आया.

Related Articles

Back to top button