सोनीपत में क्राइम यूनिट इंचार्ज पर बाप-बेटे का हमला, हथियार की जांच के दौरान मची अफरातफरी

सोनीपत : हरियाणा पुलिस सेवा सहयोग और सुरक्षा का नारा देती है और इसी नारे के तहत वो जनता की सेवा सहयोग और सुरक्षा के हमेशा तत्पर रहती है लेकिन आज खुद ही हरियाणा पुलिस के जवानों को सुरक्षा की जरूरत पड़ गई, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज सोनीपत के सेक्टर 14 में स्थित एक मकान में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे, क्योंकि आज सोनीपत क्राइम ब्रांच सेक्टर 27 इंचार्ज नरेश कुमार और उसकी टीम पर बाप बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिसकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जब सोनीपत की क्राइम ब्रांच यूनिट सेक्टर 27 के इंचार्ज नरेश कुमार अपने दो साथियों के साथ मिलकर सरकारी गाड़ी में बैठकर एक युवक अंकित को लेकर मकान नंबर 406 में पहुंचे , क्योंकि यह टीम सोशल मीडिया पर एक युवक की अवैध हथियार के साथ फोटो की जांच कर रही थी और अंकित ने उस हथियार को सेक्टर 14 के मकान में रहने वाले तुषार नाम के युवक का बताया तो टीम उसको लेकर जब वहां पहुंची और तुषार के पिता नरेंद्र से उसके बारे में पूछताछ शुरू की तो कुछ देर हथियार की जांच करते हुए कुछ ऐसा हुआ कि दोनों पिता पुत्र ने नरेश कुमार पर हमला कर दिया और उसका सरकारी फोन और जरूरी कागजात छीन लिए और नरेश ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
नरेश कुमार का आरोप है कि जब वह भाग रहा था तो बंदूक का बटन दबने की आवाज भी उसे सुनाई दी लेकिन यह गनीमत रही कि बंदूक में गोली नहीं थी वरना उसे गोली भी लग सकती थी लेकिन उसके साथ वारदात को अंजाम देकर दोनों बाल बेटा फरार हो गए तो इस वारदात की खबर सोनीपत पुलिस में आग की तरह फैल गई।