हरियाणा

2 दिन से लापता युवक का नहर में मिला शव, पिता ने बताई मौत की वजह

रोहतक : गोहाना अड्डा स्थित पाड़ा मोहल्ले का रहने वाला अंश 1 मई को घर से लापता हो गया था। काफी इंतजार करने के बाद जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत ओल्ड सब्जी मंडी थाना में दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई थी।

आज पुलिस के पास सूचना मिली कि जेएलएन कैनाल में मायना गांव के पास एक युवक का शव है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करने के लिए कहा।

मौके पर पहुंचे अंश के पिता रॉकी ने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। हालांकि रॉकी ने कैमरे के सामने तो कोई बयान नहीं दिया। लेकिन उसने बताया है कि इस मौत की वजह पबजी गेम है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button