एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, प्रशासन भी मुस्तैद, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है। 2 दिन पहले किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था। किसानों ने ऐलान करते हुए कहा था कि 16 दिसंबर यानि आज पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। यह मार्च सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निकाला जा रहा है। ट्रैक्टर मार्च का असर हरियाणा में देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 21वें दिन भी जारी है। उनका वजन काफी कम हो गया है, उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसानों की मांग पर कोई आदेश नहीं आया है।

हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च का कितना असर—-

पानीपत में किसान और पुलिस के जवान हुए एकजुट 

पानीपत : पानीपत के इसराना उपमंडल में आज किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। किसान एमएसपी की मांग को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। इसराना के डाहर टोल प्लाजा पर किसान और पुलिस के जवान एकजुट हुए। पुलिस के जवान सिर पर हेलमेट और हाथों में डंडे लेकर तैनात है। भारतीय किसान यूनियन नौजवान सभा के अध्यक्ष मनोज जागलान के नेतृत्व में  ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। मनोज जागलान बोले कि जगजीत सिंह ढाल बल्ले किसानों के लिए अपना जीवन दांव पर लगाया।

अंबाला : किसान आंदोलन शंभू व खनौरी बॉर्डर पर 10 महीनों से जारी है। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे है। इसी के समर्थन में किसानों ने अंबाला में ट्रैक्टर मार्च निकाला और उनकी मांगें पूरा करने की अपील सरकार से की। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक अपना रोष भी व्यक्त किया। किसानों ने कहा यह ट्रैक्टर मार्च उनकी तरफ से एकता का परिचय है।

सोनीपत : सोनीपत के खरखौदा में भी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। सरकार को चेताया कि अब किसान पीछे नहीं हटने वाला और किसान नेताओं के आह्वान पर हरियाणा का किसान दिल्ली को सील कर देगा। बता दें कि किसान आंदोलन पार्ट 1 को जब किसान नेताओं ने स्थगित किया तो कुछ मांगों पर सरकार और किसानों के बीच में कुछ मांगों को लेकर सहमति बन गई थी, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग प्रमुख थी लेकिन सरकार पर वायदाखिलाफी के आरोप लगाते हुए इसी साल जब पंजाब से किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया तो हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा की सीमाओं पर ही रोक डाला और अब किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं और कई बार दिल्ली कूच का प्रयास पुलिस विफल कर चुकी है, जिसके बाद अब किसान संगठनों ने हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया।

हिसार : हरियाणा में ट्रैक्टरों के प्रदर्शन के आहवान पर आज हिसार मैय्यड रामायण टोल प्लाजा पर किसानों ने ट्रैक्टरों पर प्रदर्शन किया। सभी किसान आज किसान नेता दशरत के नेतृत्व में टोल प्लाजा पर एक एकत्रित हुए। सभी किसान हिसार के अलग अलग गावों से ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। टोल प्लाजा से सभी किसान ट्रैक्टरों पर किसानी झंडा लगाकर रवाना हुए और किसानों ने हांसी के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

कैथल : कैथल के उपमंडल कलायत में खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। यह ट्रैक्टर मार्च कलायत के किसान चौक से होकर शहर में से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक गया और अपना ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button