गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रेक्टर व मोटर साईकल परेड निकाली

भिवानी, (ब्यूरो): संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान मजदूरों की मांगों को लेकर अनुशासनात्मक ढंग से भिवानी तहसील शहर के चारों तरफ शानदार ट्रेक्टर मोटर साईकल परेड निकाली , जहां आम जनता को कोई असुविधा नहीं हुई , वहीं शहर के लोग ट्रेक्टर परेड में बेहतर अनुशासन रखने के लिए किसान मनदूरों की प्रशंसा कर रहे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल , सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह व आल इन्डिया यूटीयूसी के जिला धर्मबीर सिंह संयुक्त रूप से कर रहे थे । ट्रेक्टर परेड कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा नेता कामरेड ओम प्रकाश , व्यापारी नेता देवराज महता व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक व किसान नेता कमलसिंह प्रधान , सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार व महिला नेत्री सन्तोष देशवाल ने कहा कि किसान मजदूरों की मांगें डा. स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सी2 प्लस 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गांरटी केद्र सरकार दे , बिजली का नीजिकरण वापिस हो , नये मण्डी कानून का प्रारूप वापिस हो किसान मजदूर कर्ज मुक्त हो , सेना में अग्नि पथ रद्द होकर नियमित भर्ती शुरू हो , मजदूरों के चार कोड रद्द किए जाएं , पुराने श्रम कानून बहाल हों , कृषि , शिक्षा , स्वास्थ्य व रोजगार पर बजट बढ़ाया जाए , मनरेगा पर बजट बढ़े , सार्वजनिक क्षेत्र का निजिकरण बंद हो , पुरानी पैंशन बहाल हो , संविधान के मूलभूत ढांचे के साथ तथा लोकतन्त्र के साथ छेड़छाड़ बंद हो आदि मांगों के लिए यह ट्रेक्टर परेड निकाली है । यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो देश के स्तर पर बड़ा आन्दोलन होगा । ट्रेक्टर परेड हुडडा पार्क भिवानी से शुरू करके शहीद चन्द्रशेखर चौक से चौधरी छोटूराम चौक होती हुई महम गेट , अग्रेसन चौक , दादरी गेट , हनुमान गेट , हालवास गेट , दिनोद गेट व पंडित नेकीराम शर्मा घटांघर चौक होती हुई किरोड़ीमल पार्क में एक सभा के रूप में समाप्त हुई । आज की परेड में रूपगढ़ , देवसर , नवा , घुसकानी , मिताथल , धनाना समेत दर्जनों ट्रेक्टरों मोटर साईकिलों सहित सैंकड़ों किसान मजदूर शामिल हुए ।