हरियाणा

हरियाणा में किसान और सरकार फिर आमने-सामने, अब इन मांगों के लेकर हो रहा घमासान…गांव- गांव पुतले फूंकेंगे किसान

चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों द्वारा भाजपा सरकार के पुतले जलाएं जाएंगे। यह ऐलान पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने किया। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश भर में 11 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रदेश सरकार के गांव-गांव में पुतले जलाए जाएंगे। 21 जुलाई को तहसील व जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर 9 मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान ने बताया कि किसानों को खाद-पानी से लेकर मुआवजा लेने के लिए अब भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इसी के चलते विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार को किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा। नथवान के अनुसार, किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने में भी लगातार देरी हो रही है। सैकड़ों किसान ऐसे हैं, जो समय पर निर्धारित राशि बिजली निगम में भर चुके हैं। मगर भ्रष्टाचार के चलते कनेक्शन जारी नहीं हो रहे हैं। सरकार को ट्यूबवेल कनेक्शन बिना देरी जारी करने चाहिए।

किसानों की मुख्य मांगें

  • असली डीएपी, खाद व नहरों में पानी का प्रबंध किया जाए।
  • बिजली के बिल में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए।
  • एचटी लाइनों के लिए भिवानी, हिसार, यमुनानगर, झज्जर और सोनीपत सहित पूरे प्रदेश में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
  • नई खेती नीति रद्द की जाए।
  • मेवात, झज्जर व अन्य जिलों में चल रहे किसान आंदोलन की मांगों को पूरा किया जाए।
  • प्रदेश में बढ़ रही गुंडागर्दी व नशाखोरी पर रोक लगाई जाए।
  • शामलात देह, शामलात ठोला, मुश्तरका मालिकाना व जुमला मालिकाना का हक काश्तकार किसानों को दिया जाए।
  • एमएसपी की गारंटी दी जाए व किसान मजदूरों को कर्ज मुक्त किया जाए।

Related Articles

Back to top button