एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

‘अब भी डल्लेवाल के समर्थन में नहीं आए तो सरकार के साथ हो’, किसान नेता औलख का चढुनी ग्रुप पर हमला

सिरसा : खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर भारतीय किसान एकता (BKE) के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने सरकार को चेतावनी दी है। अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

औलख ने चेतावनी देते हुए कहा कि डल्लेवाल पिछले 24 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। सरकार को किसानों और आम लोगों की भावना को समझना चाहिए। लखविंदर सिंह ने कहा कि यदि डल्लेवाल कुछ हुआ तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। जिसकी जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार होगी। वहीं, लखविंदर सिंह औलख ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन और साथ देने की अपील भी की है।

चढुनी ग्रुप पर निशाना

लखविंदर सिंह औलख ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल आने वाली पीढ़ी के लिए ही संघर्ष कर रहे हैं तो सभी किसानों को उनका साथ देना चाहिए। औलख ने कहा कि राजनैतिक पार्टियों को इस मुद्दे पर राजनीती नहीं करनी चाहिए बल्कि मसले का हल करवाने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं, एसकेएम (चढुनी ग्रुप) द्वारा मांगों के समर्थन और आंदोलन में साथ ना आने पर औलख ने जवाब दिया है। उन्होनें कहा, एसकेएम अगर साथ है तो आंदोलन में साथ आए वरना माना जाएगा कि वह सरकार के साथ है।

Related Articles

Back to top button