Games

लॉन्च से पहले ही 15 लाख में बिक रहे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, महामुकाबले को देखने के लिए फैंस में लगी होड़

9 सितंबर से UAE में एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगी, लेकिन क्रिकेट फैंस को 14 सितंबर का इंतजार है, जब दुबई में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बहुत से लोग टीम इंडिया से इस मुकाबले में न खेलने की मांग कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एशिया कप के टिकट अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च भी नहीं हुए हैं और उससे पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकट 15 लाख रुपये में ब्लैक मार्केट में बिक रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी बरकरार है. इस बीच एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है. इसके बाद 14 सितंबर को होने वाले इस महामुकाबले का हर क्रिकेट फैंस उत्सुकता से इंतजार कर रहा है. इसके साथ ही मैच के टिकट को लेकर मारमारी भी शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकटों की बिक्री दो दिनों में शुरू होने की उम्मीद है.

इस बीच खबर आ रही है कि ब्लैक मार्केट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकट 15.75 लाख रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने फैंस को संदिग्ध वेबसाइटों के झांसे में न आने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और ECB को सोशल मीडिया पर एक अलर्ट जारी करना पड़ा, जिसमें क्रिकेट फैंस को सलाह दी गई कि वे बिक्री शुरू होने के बाद ही आधिकारिक वेबसाइट से टिकट खरीदें.

ACC ने क्रिकेट फैंस को दी सलाह

ACC ने अभी तक एशिया कप के टिकटों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ फर्जी वेबसाइटों ने पहले ही ऐसे टिकटों को बेचना शुरू कर दिया है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकटों की कीमत 26,256 रुपये से शुरू होकर 15.75 लाख रुपये तक पहुंच गई.

इस फर्जी वेबसाइट पर मिल रहे हैं एशिया कप के टिकट.

हालांकि ACC इस वेबसाइटों से टिकट न खरीदें की सलाह क्रिकेट फैंस को दे रहा है. 14 सितंबर के बाद 21 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. अगर दोनों टीमें 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाती हैं तो इनकी इस टूर्नामेंट में तीसरी बार भिड़ंत हो सकती है.

Related Articles

Back to top button