उत्तर प्रदेश

पति की सैलरी को लेकर पारिवारिक विवाद, ससुर से कहासुनी के बाद बहू की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के कटघर थाना क्षेत्र के कबीर नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 23 साल की नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग घर से निकलकर मौके पर पहुंच गए, जहां भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतका की पहचान शबीना(23) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से डिलारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव की रहने वाली थी. परिजनों के अनुसार, शबीना की शादी महज कुछ महीने पहले 18 जून 2025 को आसिफ नाम के युवक से हुई थी. आसिफ कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर दौराहा स्थित कबीर नगर का रहने वाला है. शादी के बाद से ही शबीना अपने ससुराल में रह रही थी. इस बीच उसने आत्महत्या कर ली. इस बाद की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू की. हालात की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सबूतों को इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन साथ ही यह भी खंगाला जा रहा है कि कहीं यह मामला दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा या मानसिक प्रताड़ना से तो जुड़ा नहीं है.

‘सुसराल वालों ने की शबीना की हत्या’

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या के पीछे असली वजह क्या है और इसमें किसी की भूमिका तो नहीं है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. मृतका के चाचा ने शबीना की मौत को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ससुराल वालों पर शबीना की हत्या का आरोप लगाया है.

मृतका के चाचा शाकिर ने बताया कि शबीना के पति ने सऊदी से कुछ पैसे भेजे थे. जिसको लेकर उसकी ससुर से कहासुनी हुई थी. इस दौरान ससुरा ने मृतका को जान से मारने की धमकी दी थी. ससुर चाहता कि उसका बेटा सऊदी से सारे पैसे उसके अकाउंट में भेजे. इसी बात को लेकर ससुरा और बहू के बीच विवाद था. इसके बाद कबीर नगर स्थित ससुराल में शाबीना शव पर पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला है. उसका पति सऊदी

Related Articles

Back to top button