Australia में बैठे भतीजे पर लगे चाचा के घर पर फायरिंग करने के आरोप, डर के साए में परिवार, बच्चे का स्कूल बंद

यमुनानगर : जिले के मांडखेड़ी गांव में एक परिवार को अपनी जान का खतरा सता रहा है। आरोप कुनबे के ही अनुराग नाम के युवक पर लगा है। पीड़ित जयकुमार की माने तो 22 जून की रात बाइक पर सवार बदमाशों ने उसके घर पर गोली चलाई। जयकुमार को धमाके की आवाज सुनाई दी लेकिन जब उसने बाहर आकर देखा तो उसे कोई नहीं था। गोली की बात उस वक्त हकीकत में बदल गई जब ऑस्ट्रेलिया में बैठे अनुराग ने इंग्लैंड में रह रहे उन्हीं के कुनबे के एक युवक गोल्डी पर व्हाट्सएप पर गोली चलाने का सबूत भेजा। ऑडियो को देखते ही परिवार सहम गया।
व्हाट्सएप के जरिए दी जान से मारने की धमकी
अनुराग ने गोल्डी पर व्हाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी दी। अनुराग यही नहीं रुका उसने कहा कि 10 लाख रुपये तेरे को मारने के लिए मैंने अपने खाते में रखे हैं, जहां तेरा बाबा भगवान के पास आराम कर रहा है, तुझे भी वही भेजा जाएगा। अनुराग ने गोल्डी पर व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी के मैसेज भी भेजे हैं।
पीड़ित ने जगाधरी सदर थाने में की शिकायत
पीड़ित जयकुमार ने बताया कि 12 जुलाई को जब हमें पता चला तो हमने जगाधरी सदर थाने में इसकी शिकायत दी है हम इतने डरे समय है कि हमने अपने पोते को भी स्कूल जाना बंद कर दिया है।रिश्तेदारों को घर पर बुलाकर उनके साथ रह रहे हैं ताकि हमें कोई मार ना दे।
परिजनों ने बताया कि 22 जून को तो हमें सिर्फ धमाके की आवाज आई, लेकिन अब जब अनुराग ने इसका सबूत भेजा है हमने जगाधरी सदर थाने में इसकी शिकायत दी है। बदमाशों ने जो गोली चलाई है उसका निशान आज भी गेट पर है उसके बाद वह गेट पर भी लाठी डंडों से एक दिन हमला करके हमें डरा कर भी गए हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार पूरा तरह से डरा हुआ है।
मामले पर कार्रवाई जारीः थाना प्रभारी
इस मामले को लेकर जगाधरी सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र वालिया ने कहा कि हमारे पास गोली चलाने को लेकर एक शिकायत आई है जिस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं।