हरियाणा

रोहतक बॉडी बिल्डर मर्डर, भिवानी एसपी से मिले परिजन व पंचायत

न्याय के लिए कल मिलेंगे डीजीपी से

रोहतक, (ब्यूरो): गांव हमायुंपुर के बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ की भिवानी में हत्या करने के मामले में परिवार व पंचायत भिवानी एसपी से मुलाकात की। लेकिन कार्रवाई के लिए एसपी ने एक-दो दिन का और समय मांगा गया। जिससे परिवार और समाज पूरी तरह असंतुष्ट नजर आया।परिजनों का कहना है कि “पिछले 12 दिनों से हमें सिर्फ समय दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि अब तक किसी एक भी हत्यारे को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। हर बार वही बात दोहराई जाती है कि जांच चल रही है, लेकिन जमीन पर उसका कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि कल डीजीपी से मुलाकात के बाद निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी और बाद में उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया। रोहित ने इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया था।
रोहित धनखड़ के चाचा कप्तान सिंह व पंचायत के लोग पहले ही पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा चुके हैं। पिछले दिनों आईजी से मिलने पहुंची पंचायत ने असंतोष जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी।
रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में पंचायत व परिवार के लोगों ने डीजीपी ओपी सिंह से कल मिलने का समय लिया है। डीजीपी से मिलने के बाद भी अगर परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुए तो वह रात को ही कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट करेंगे और बुधवार से आईजी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे।
रोहित धनखड़ के साथ 28 नवंबर को मारपीट हुई थी और 29 नवंबर को उसकी मौत हो गई। लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को काबू नहीं किया, जिसके कारण परिवार के लोगों में रोष बढ़ रहा है। पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ रखी है, लेकिन आरोपी एक भी पकड़ में नहीं आया, जिसके कारण पंचायत आंदोलन की रणनीति बना रही है।

Related Articles

Back to top button