उत्तर प्रदेश

फर्जी नाम, फेक ID… आसिफ से बना आशीष, B.A की छात्रा को फंसाया, होटल में ले जाकर किया रेप

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बीए की छात्रा से फर्जी नाम बताकर दोस्ती करने और फिर धोखे से होटल में ले जाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आसिफ कुरैशी है, लेकिन वह खुद को आशीष नाम से छात्रा को जानबूझकर गुमराह कर रहा था. पुलिस ने उसे हाईवे पर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. उसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी आसिफ ने छात्रा से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया और अपना नाम आशीष बताया. कुछ दिनों की बातचीत के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और छात्रा ने उस पर भरोसा कर लिया. इसके बाद आरोपी ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया. वह उसे फरीदपुर क्षेत्र में एक होटल में ले गया. वहां आरोपी ने छात्रा को झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

छात्रा को धीरे-धीरे शक हुआ और उसने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई, तो सच्चाई सामने आई. मालूम हुआ कि युवक आशीष नहीं बल्कि आसिफ कुरैशी है. इसके बाद छात्रा ने हिम्मत कर फरीदपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ ही समय में उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

आरोपी से फर्जी आधार कार्ड बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक फर्जी आधार कार्ड मिला. जिस उसने होटल में लगाया था, इससे यह स्पष्ट हो गया कि आसिफ ने पहले से ही अपनी पहचान छुपाने और धोखाधड़ी करने की योजना बना रखी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी, पहचान छुपाने और फर्जी दस्तावेज रखने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं आसिफ ने इसी तरह और भी लड़कियों को निशाना तो नहीं बनाया.

पहचान छिपाकर रखा दूसरा नाम

इस मामले में सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि आसिफ नाम के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर अपना नाम आशीष रख एक छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाया. वह उसे होटल में ले गया और उसके साथ रेप किया. छात्रा की तहरीर पर फरीदपुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरीदपुर का ही रहने वाला है.

Related Articles

Back to top button