एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

फर्जी बाबा, ऑनलाइन सट्टा और करोड़ों का फ्रॉड… साइबर ठगों पर पुलिस का एक्शन, 30 गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में साइबर ठगी की वारदातों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय ने साइबर शील्ड अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत जयपुर साउथ के बाद अब जयपुर वेस्ट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन आरोपियों के कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

साइबर ठगी के मामलों में इजाफा होने पर पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार को जयपुर वेस्ट पुलिस ने 30 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को भी पकड़ा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर, ऑनलाइन सट्टा और एक फर्जी बाबा के ठिकाने पर छापेमारी की है. साइबर ठगों पर लोगों ने लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ठगों ने अब तक करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अलग-अलग गैंग बना रखे थे. रिहायशी इलाकों में बंद कमरों में फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन सट्टा कारोबार को संचालित कर रहे थे. एक आरोपी नकली बाल, दाढ़ी और मूंछों के साथ बाबा बनकर लोगों से पैसे लेने का काम करता था. पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 केस दर्ज किए हैं. ठगों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे उपकरण बरामद किए हैं.

पुलिस ने जांच में पाया है कि इन ठगों ने ठगी की रकम जमा करने के लिए सैकड़ों बैंक अकाउंट खोले हुए थे. इन्हीं अकाउंट्स में ठगी के पैसों को जमा करवाया जाता था. जयपुर पुलिस अब इन मामलों में और खुलासे करने की तैयारी कर रही है.

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच जयपुर पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसके बाद अन्य ठगी के मामलों में भी कई नए खुलासे हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button