एक्सक्लूसिव खबरेंलाईफ स्टाइल

त्योहारों में फेस सीरम से त्वचा करेगी ग्लो, हर कोई पूछेगा चमकती स्किन का सीक्रेट

Serum For Skin: स्किन का जितना ख्याल रखेंगे, त्वचा उतनी ही चमकेगी. भागदौड़ भरी लाइफ में वैसे भी हम स्किन का ख्याल नहीं रख पाते हैं. ऐसे में चेहरे में पिग्मेंटेशन और एक्ने-पिंपल्स का खतरा रहता है. इसके अलावा, त्वचा को सूरज की यूवी किरणों से भी खतरा रहता है. इससे बचने के लिए स्किन एक्सपर्ट सनस्क्रीन लगाने की सलाह देते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेस सीरम भी त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं. फेस सीरम त्वचा को हाइड्रेशन देते हैं, जिससे इसमें नमी बनी रहती है. फेस्टिव सीजन में वैसे भी हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन एक्ने फ्री होने के साथ-साथ ग्लो करे. आइए यहां हम आपको उन सीरम के बारे में बताते हैं, जो स्किन केयर रुटीन का हिस्सा होना चाहिए.

विटामिन सी सीरम

त्वचा में कोलेजन को बूस्ट करने के लिए विटामिन सी काफी फायदेमंद है. जोवीस का रेविटा ग्लो विटामिन सी सीरम स्किन को डार्क स्पॉट्स से बचाने में मदद करेगा. जोवीस की मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट राखी शर्मा का कहना है किइसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और ग्रेप सीड जैसी चीजें शामिल हैं. ये त्वचा को बाहर से सुरक्षा देती है. ये आपको 575 रुपए में आसानी से मिल जाएगी. ये सीरम हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है.

स्किन ब्राइटनिंग सीरम

प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी में कई सारे हार्मोनल चेंज देखने को मिलते हैं. इसका असर स्किन पर भी देखने को मिलता है. ऐसे में अपनी स्किन केयर रुटीन में ऐरोवेदा स्किन ब्राइटनिंग सीरम को शामिल कर सकती हैं. को-फाउंडर तारू मयूर कहती हैं कि पोस्ट प्रेग्नेंसी स्किन को लेकर परेशान होने वाली महिलाओं के लिए ये सीरम परफेक्ट ऑप्शन है. जो महिलाएं डार्क स्पॉट्स से परेशान रहती हैं, वह ऐरोवेदा स्किन सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 989 रुपए में मिल जाएगा.

डार्क स्पॉट फेस सीरम

आजकल डार्क स्पॉट्स की समस्या आम हो गई है. हर कोई स्किन से जुड़ी इस समस्या से परेशान है. ऐसे में आप हिमालय का डार्क स्पॉट क्लियरिंग टरमरिक फेस सीरम लगा सकती हैं. इसमें मौजूद हल्दी स्किन पर एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करती है, जो डार्क स्पॉट्स को कम कर सकती है. इसमें नियासिनामाइड और ग्लाइकोलिक एसिड भी है, जिससे स्किन ग्लो करती है. ये सीरम 499 रुपए में उपलब्ध है.

कुमकुमादी फेस ऑयल

चेहरे पर टैनिंग और पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए डस्की इंडिया का कुमकुमादी फेस ऑयल भी काफी फायदेमंद है. इसमें कुमकुमादी ऑयल, केसर ऑयल और मैंडरिन ऑरेंज एसेंशियल ऑयल शामिल है. ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. ये आपको 455 रुपए में मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button