विशेषज्ञों ने बताए डिजिटल सुरक्षा के रहस्य, कैडेट्स को किया सतर्क
बहल,(अजीत सिंगल): 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी, भिवानी के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन बीआरसीएम विद्याग्राम कैंपस में साइबर क्राइम सेल, भिवानी की विशेष टीम ने शिविर स्थल पर पहुंचकर एनसीसी कैडेट्स को डिजिटल सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस सत्र का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के प्रति जागरूक करना और डिजिटल सतर्कता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना था।साइबर क्राइम टीम में कोऑर्डिनेटर विष्णु, आकाश, रोहित सिंह, आर्यन, कांस्टेबल जितेन्द्र और हवलदार कुलदीप सिंह शामिल रहे। टीम ने इंटरैक्टिव तरीके से बताया कि आज के तकनीकी युग में अपराधी किस प्रकार फेक वेबसाइट्स, ई-मेल, व्हाट्सएप मैसेज, इंस्टाग्राम लिंक, फर्जी बैंक कॉल्स और ओटीपी फ्रॉड जैसे माध्यमों से लोगों को ठगते हैं।उन्होंने यह भी समझाया कि साइबर अपराधी पहले व्यक्ति का विश्वास जीतते हैं और फिर उसकी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड आदि प्राप्त कर आर्थिक या सामाजिक नुकसान पहुंचाते हैं।सत्र के दौरान कोऑर्डिनेटर विष्णु ने कहा कि डिजिटल दुनिया जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही संवेदनशील भी है। थोड़ी-सी लापरवाही भारी नुकसान पहुँचा सकती है। हर व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि उसकी ऑनलाइन सुरक्षा उसी के हाथ में है। उन्होंने कैडेट्स को यह सलाह दी कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अनजान कॉल्स या ई-मेल पर अपनी बैंक जानकारी साझा न करें, मजबूत पासवर्ड बनाएं और उन्हें नियमित रूप से बदलें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी साइबर अपराध या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दी जा सकती है।टीम सदस्य रोहित सिंह ने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेम्स और सोशल मीडिया का गलत उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, जिससे साइबर बुलिंग, ठगी और मानसिक तनाव के मामले बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कुट्टी ने साइबर क्राइम टीम का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर सुबेदार मेजर अशोक सिंह, सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, नायब सुबेदार लोकेश कुमार, नायब सूबेदार हरीराम, बी.एच.एम. अशोक कुमार, हवलदार पंकज सिंह (सेना पदक विजेता), हवलदार गुरजंत सिंह, हवलदार अमित कुमार, ई.एस.एम. दिलबाग सिंह, ई.एस.एम. ओमप्रकाश सिंह, सुमन पवार, अनीता गौड़, पंकज, कुमेश, आरिफ, मंदीप, अरुण एवं गुरजंत सहित समस्त स्टाफ की अनुशासन, समय पालन व समर्पण भावना की विशेष रूप से सराहना की।




