हरियाणा

सोहना पुलिस की ईमानदारी की मिसाल, कुछ ही देर में मालिक को लौटाया मिला हुआ सोने का हार

सोहना   : सोहना सिटी थाना पुलिस ने एक सराहनीय उदाहरण पेश किया है। नूंह के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ सोहना में खरीदारी करने आए थे। शॉपिंग के दौरान गाड़ी से उतरते समय डॉक्टर की पत्नी का करीब साढ़े 5 तोले का सोने का लाखों की कीमत का हार नीचे गिर गया। जब दंपति घर लौटे तो सोने का हार गायब मिला। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत सोहना लौटकर पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में बाइक सवार युवक हार उठाते हुए नजर आए। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की और कुछ ही देर में हार बरामद कर वास्तविक मालिक को लौटा दिया।

मिठाई खिलाकर किया थानाध्यक्ष का धन्यवाद

करीब डेढ़ घंटे के भीतर की गई इस त्वरित कार्रवाई ने पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और भी मजबूत किया है। खुश होकर डॉक्टर सलीम ने थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अगर हर थाना इसी समर्पण से काम करें, तो हरियाणा जल्द ही अपराध मुक्त राज्य बन सकता है।

Related Articles

Back to top button