हरियाणा

संदीप के सिर सजा प्रधानी का ताज, विनोद बने सचिव

सोमवीर शर्मा
भिवानी(ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन के शुक्रवार को हुए चुनाव में संदीप तंवर ने प्रधान पद पर कब्जा किया है। संदीप तंवर ने 819 वोट प्राप्त किए जबकि उनके प्रतिद्धंदी हरेन्द्र भालोटिया को 620 वोट मिले। संदीप तंवर 201 वोट से विजयी रहे। 1443 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उपप्रधान पद पर रेणू बाला सैनी ने 795 मत लेकर कब्जा किया। जबकि उनके प्रद्धिंदी मुकेश अग्रोहिया को 630 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर विनोद भारद्वाज मुंढालिया निवार्चित हुए हैं। विनोद भारद्वाज ने 734 मत प्राप्त किए जबकि संदीप ने 345, प्रिया ने 210 व ज्योति ने 140 वोट प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष पर कंचन रखेजा ने 731 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि उनके प्रद्धिंदी मनोज हजारी ने 690 मत प्राप्त किए। इससे पहले संयुक्त सचिव सोनू शर्मा, आडिटर के पद पर कन्हैयालाल व लाईब्रेरियन के पद नीर कैलाश को सर्वसम्मति से चुना जा चुका था। प्रधान पद के लिए 4, उपप्रधान पद के लिए 18, सचिव पद के लिए 14 व कोषाध्यक्ष पद के लिए 22 वोट रद्द हुए।
चुनाव कमेटी के चेयरमैन विनोद तंवर व रिटर्निंग अधिकारी विकास बुडानिया ने बताया कि आज सुबह नौ बजे बार एसोसिएशन के पदों के लिए चुनाव हेतू मतदान शुरू हुआ था। बैलेट पेपर से ही मतदान करवाया गया।
कमेटी सदस्यों ने देर सायं बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की । बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर संदीप तंवर व हरेन्द्र भालोटिया आमने-सामने थे। दोनों का प्रचार प्रसार बड़े ही जोरों से चल रहा था। चुनाव को लेकर जिला न्यायालय के आसपास भारी संख्या में होर्डिंज्स भी लगा रखे थे। अबकी उम्मीदवारों ने अधिवक्ताओं के लिए टैंट लगाकर नाश्ते पानी का प्रबंध भी कर रखा था। नवनिर्वाचित प्रधान संदीप तंवर ने कहा कि उनकी जीत के लिए वे बार के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं। बार के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे। वहीं बार एसोसिएशन में कुल 1605 वकील रजिस्टर्ड हैं। जिनमें से 1443 वकीलों ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बार एसोसिएशन का चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हुआ।
साथ ही सभी अधिवक्ताओं के लिए अपना आईडी कार्ड लाना अनिवार्य किया गया था। ताकि कोई फर्जी वोटिंग ना डाल पाए। बिना आईडी कार्ड के वकील वोट नहीं डाल पाएं।

Related Articles

Back to top button