हरियाणा

सबका साथ- सबका विकास ही भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: रामरतन

विधायक हरेंद्रसिंह रामरतन का दलित बस्ती में नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में भव्य स्वागत

होडल(रतन सिंह): दलित समाज के लोगों ने होडल भाजपा विधायक हरेंद्रसिंह रामरतन का कच्चा तालाब के दलित बस्ती में नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में शानदार स्वागत किया । कार्यक्रम मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन टेकचंद ने आयोजित किया गया। विधायक को खेरा देवत मंदिर से डा अंबेडकर सामुदायिक भवन आयोजन स्थल तक ढोल बाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए ले जाया गया। अपने विधायक के विचार सुनने के लिए दलित वर्ग के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में होडल नगर परिषद के पार्षद एवं मार्केट कमेटी के मनोनीत सदस्य मौजूद रहे।
होडल के भाजपा विधायक हरेंद्रसिंह रामरतन द्वारा होडल मार्केट कमेटी बोर्ड में दलित वर्ग से टेकचंद उर्फ तारु को वाइस चेयरमैन पद पर मनोनीत कराया गया। इस खुशी में दलित बस्ती के लोगों ने विधायक हरेंद्रसिंह रामरतन का हार्दिक धन्यवाद करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में दलित वर्ग के लोगों की काफी भीड़ रही। कार्यक्रम में समाज के मौजिज लोगों ने विधायक का पगड़ी बांध कर स्वागत किया। समाज की ओर से विधायक हरेंद्रसिंह रामरतन और टेकचंद को नोटों की माला पहनाकर भी स्वागत किया गया। विधायक हरेंद्रसिंह रामरतन ने नोटों की माला मौके पर ही दलित बस्ती की बेटियों को भेंट करते हुए कहा कि इस राशि को इन बेटियों की शिक्षा पर खर्च किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हरेंद्रसिंह रामरतन ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ- सबका विकास ही मूल उद्देश्य है। हम चाहते हैं कि सभी वर्गों का विकास हो और सभी वर्गों के युवा आगे आकर समाज के विकास में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि होडल दलित बस्ती से हमारा पुराना नाता है। इस अवसर पर उन्होंने दलित समाज के विकास के लिए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी वर्ग का समाज के हित में कोई काम है तो वह हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं आपके इस प्यार का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हूं। कार्यक्रम को मोनू उर्फ महावीर सरपंच ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर औरंगाबाद मंडल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जगवीर चौहान, रुपेन्द्र सिंह राजू पार्षद, वीर सिंह, राजसिंह पार्षद, रमेश पार्षद आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button