2026 में होगी सबकी छुट्टी, 27 साल में 7 हिट्स देने वाला डायरेक्टर करने जा रहा कमबैक

वो आ रहा है. सभी को एंटरटेन करने वाला आ रहा है. जी हां, साल 2026 में उस डायरेक्टर की वापसी हो रही है जिसने अपने 27 साल के करियर में 7 बड़ी हिट्स दी हैं और उसकी सिर्फ एक फिल्म ही फ्लॉप रही थी. वो भी सोलो रिलीज नहीं थी बल्कि एक एंथोलॉजी फिल्म थी. हम बात कर रहे हैं करण जौहर की जो पिछले 3 दशक से भारत की जनता का मनोरंजन करते आए हैं. अब डायरेक्टर साल 2026 में वापसी को तैयार हैं. इस बारे में करण जौहर ने रिएक्ट किया है और बताया है कि आखिर वे किस तरह की फिल्म लेकर आने वाले हैं.
करण जौहर ने समंदर किनारे से अपने डे आउट की फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे व्हाइट आउटफिट में अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं और कूल लग रहे हैं. इसी के साथ दर्शकों के फेवरेट डायरेक्टर ने अपने कमबैक की घोषणा करते हुए लिखा- ये सूरज, ये समंदर और ये साफ-सुथरा नजारा. पिछला साल आत्ममंथन, पुनर्मूल्यांकन और संकल्पों का रहा. ये ऐसा लगा जैसे कि मेरे जीवन के उदय का 2.0 वर्जन है. यहां आपको एहसास होता है कि आखिर आपके पास असल में क्या है और आप धीरे-धीरे उसमें भावनात्मक रूप से सम्मलित हो जाते हैं.
2026 वो साल है जब मैं सेट पर वापसी करने जा रहा हूं. ये वादा मैंने खुद अपने आप से किया है. क्योंकि ये एक ऐसी स्पेस नहीं है जो मुझे खुशी देती है बल्कि इसलिए भी क्योंकि यही तो मेरे जीवन का एकमात्र पैशन है. सभी शर्तों के साथ एक बढ़िया ओल्ड फैशन्ड फिल्में बनाना. ये तो मेरे DNA में है तो भला मैं इससे क्यों भागूंगा. जो मैंने ऊपर लिखा है वो आपको कई सारे खयालों का मिश्रण लग सकता है लेकिन मैं अपने विचारों को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं. सिर्फ ये पल ही नहीं ये पूरा दिन ही मुझमे समा सा गया है. सभी को ढेर सारा प्यार.
करण जौहर के 27 साल में 7 हिट सिर्फ एक फ्लॉप
करण जौहर के करियर की ओर रुख करें तो उन्होंने अपने 27 साल के करियर में एक डायरेक्टर के तौर पर बड़ी कामियाबी हासिल की है. उनकी फिल्मों ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है और जब भी करण जौहर की कोई फिल्म रिलीज होती है बॉक्स ऑफिस पर ऐसा लगता है कोई त्योहार आ गया है. वे पारिवारिक फिल्में बनाते हैं और उनकी फिल्मों को देखने के लिए पूरा परिवार आता है. जाहिर है कि वे फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्में बना-बनाकर काफी हिट रहे हैं.
उन्होंने अपने अब तक के करियर में 8 फिल्में बनाई हैं जिसमें सभी हिट रही हैं. इसमें कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान, कभी अलविदा ना कहना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल, बॉम्बे टाकीज और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 2023 में वे पिछली बार डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे थे और अब 3 साल बाद बॉलीवुड का ये सक्सेसफुल डायरेक्टर फिर से वापसी को तैयार है.