हरियाणा

नशे का खात्मा करने के लिए सबको करने होंगे सामूहिक प्रयास: एडीएम महेश कुमार

अभिभावक बच्चों के व्यवहार को करे मॉनिटर

भिवानी, (ब्यूरो): एसडीएम महेश कुमार ने कहा है कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। महेश कुमार आज अपने कार्यालय में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, स्कूल व कॉलेज के मनोविज्ञान विषय के प्राध्यापकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए युवाओं को आगे आकर प्रयास करना चाहिए।नशा एक गंभीर समस्या है। नशा न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है बल्कि परिवार के लिए भी संकट पैदा करता है। महेश कुमार ने कहा कि हरियाणा ही नहीं बल्कि सारी दुनिया इस समय नशे की समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अभिभावकों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें और यह देखें कि कहीं उनके व्यवहार में बदलाव तो नहीं आ रहा है। बच्चों के व्यवहार में बदलाव से यह संकेत मिलते हैं कि कहीं वह नशे की गिरफ्त में तो नहीं आ गया है। इसी प्रकार अध्यापकों को भी विद्यार्थियों के व्यवहार को मॉनिटर करना होगा। उन्होंने कहा कि यह धारणा एकदम गलत है कि नशा नहीं छुड़ाया जा सकता। नशा आसानी से छुड़ाया जा सकता है। नशा छुड़ाने के लिए बाकायदा तकनीक उपलब्ध हैं। नशा अकेला प्रभावित परिवार की समस्या नहीं है, बल्कि यह समूचे समाज के लिए चुनौती है। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए की नशे के खिलाफ प्रथम चरण में पांच गांव में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की मनोवैज्ञानिक डॉ. सुमन पानू ने नशे के विरोध अभियान में जागरूकता वाले विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button