हरियाणा

ठेके पर सुबह-सुबह शराब का नशा, सभी लोग उल्टी और बेहोश

भिवानी। गांव जाटूलुहारी में सुबह सात बजते ही सरकारी ठेके से छह ग्रामीणों ने शराब खरीदी और पास के ही गली में बैठ गए। सभी ने साथ बैठकर शराब पी फिर अचानक उल्टी आई और बेसुध हो गए। शराब पीते ही एक युवक की मौत गई और पांच की सेहत बिगड़ने पर नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।

गांव जाटूलुहारी में सुबह ही घटना का पता चलते ही अफरातफरी का आलम हो गया। इसी गांव निवासी जितेंद्र उर्फ मोनू, कृष्ण, अर्जुन, अनिल, हरकेश और कालू बुधवार सुबह देशी शराब पीते ही अचेत हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र शराब ठेके के पास ही बेसुध पड़ा था। इसकी सूचना बवानीखेड़ा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जितेंद्र की मौत हो चुकी थी। शराब पीने से बेसुध हुए अन्य पांचों को ग्रामीणों ने जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सभी को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य पांचों का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की टीम अस्पताल में इन भर्ती लोगों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया है।

छीन गया बूढ़े पिता का सहारा

जितेंद्र के पिता निरतक के तीन बेटे थे। एक बेटे की पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी, जबकि 35 वर्षीय जितेंद्र मेहनत मजदूरी करता था और अविवाहित था। उसका दूसरा भाई भी गांव में ही मेहनत मजदूरी करता है। नशे की लत ने पिता से बेटा जितेंद्र का सहारा छीन लिया, जबकि पहले ही बेटे के नुकसान का गम उनके साथ था।

दो से तीन दिन में आएगी रिपोर्ट

घटना के बाद जिला आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने शराब ठेका सील कर दिया और मौके पर मिली खाली शराब की बोतलों के बैच के सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं। इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में आने की संभावना है।
पुलिस अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना
तोशाम डीएसपी दलीप कुमार और बवानीखेड़ा पुलिस थाने के एसएचओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। शराब ठेके के आसपास का मुआयना किया गया, जहां खाली देसी शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास बरामद हुए। इन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पीएमओ ने जाना घटना के बाद बेसुध हुए लोगों का हालचाल

जिला नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में हादसे की जानकारी मिलने पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवान भी पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी जुटाई और स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जांच जल्द कराने के निर्देश दिए, ताकि हालत बिगड़ने की वजह स्पष्ट हो सके।

गांव जाटूलुहारी में घटना के बाद मौके पर पहुंचे। शराब का ठेका पंजीकृत है। मौके पर मिली खाली शराब की बोतलों के बैच का ठेके बैच से मिलान किया गया और सैंपल जिला नागरिक अस्पताल में जांच के लिए भेजे गए। केमिकल की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट दो-तीन दिन में आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी तथ्य जुटाए जाएंगे। उसके बाद ही आगे कार्रवाई होगी।

जितेंद्र के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड से कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगा कि ये शराब की ओवरडोज है या कोई अन्य कारण है। फिलहाल शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने वाले अन्य लोगों की स्थिति में सुधार है, जिन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया है।

मृतक जितेंद्र के पिता के बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। शराब ठेके को सील करके सैंपल की जांच आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा करवाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button