गर्मियों में होने वाली हर स्किन प्रॉब्लम होगी खत्म, बस लगा लें घर पर बना ये टोनर

गर्मियों का मौसम जितना सुहावना लगता है, उतनी ही परेशानियां ये हमारी त्वचा के लिए लेकर आता है. तेज धूप, उमस और पसीना मिलकर स्किन को बेजान, ऑयली और कभी-कभी मुंहासों से भर देते हैं. कई बार तो धूप से स्किन जलने लगती है, जिससे रैशेज और खुजली जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. ऐसे में त्वचा को राहत देने और ठंडक पहुंचाने के लिए जरूरत होती है किसी ऐसे उपाय की जो नेचुरल हो, केमिकल-फ्री हो और हर स्किन टाइप के लिए सेफ भी हो.
टोनर बनाने के इंग्रिडियंट्स
इस टोनर को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 बड़े चम्मच खीरे का रस, गुलाब जल, एलोवोरा जेल. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नींबू का रस, पानी और एक स्पे बोतल. ध्यान रखें की अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो नींबू का इस्तेमाल न करें.
टोनर बनाने का तरीका
सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. अब एक कटोरी में खीरे का रस, गुलाब जल, एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाएं. ऊपर से थोड़ा सा पानी डालें और अच्छी तरह मिक्स करें. इस मिक्सचर को एक साफ स्प्रे बोतल में भर लें. आपका कूलिंग समर टोनर तैयार है!
कैसे करें इस्तेमाल
दिन में 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें, खासकर जब बाहर से आएं. चेहरा धोने के बाद इसे कॉटन से अप्लाई करें या सीधे स्प्रे करें. ये टोनर स्किन को ठंडक देगा, पोर्स को टाइट करेगा और पसीने व धूल से हुए डैमेज को ठीक करेगा.
टोनर के फायदे
गर्मियों में होने वाली हर स्किन प्रॉबल्म से राहत दिलाने में ये टोनर मदद करेगा. ये त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है. अगर आपको सनबर्न, रैशेज और इरिटेशन हैं तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही ऑयली स्किन वालों के लिए भी बढ़िया है. गर्मियों में होने वाले मुंहासों और ओपन पोर्स की समस्या में भी हेल्प करता है. सबसे खासबात ये 100% नेचुरल और केमिकल-फ्री है, जो आपकी स्किन को कोई भी साइड इफ्केट नहीं देगा.