हरियाणा
पवन खेड़ा की टीम में हरियाणा के राणा चहल की एंट्री, लोकसभा चुनाव में मिली अहम जिम्मेदारी
हरियाणा सहित कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्म नियुक्ति की है। ये नियुक्तियां कांग्रेस मीडिया एवं पब्लिसिटी चेयरमैन पवन खेड़ा द्वारा की गई है...
दिल्लीः हरियाणा सहित कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्म नियुक्ति की है। ये नियुक्तियां कांग्रेस मीडिया एवं पब्लिसिटी चेयरमैन पवन खेड़ा द्वारा की गई है। नियुक्तियों की जारी लिस्ट में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज्यों में कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जारी लिस्ट में हरियाणा से राना चहल को कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी ऑफिस नोट में लिखा गया है कि मीडिया और संचार संबंधी गतिविधियों के सुचारू कामकाज के लिए संबंधित राज्यों की प्रदेश कांग्रेस समितियों और एआईसीसी संचार विभाग के साथ निकट समन्वय में काम करेंगे।