वार्षिक परिणाम के साथ मनाया प्रवेश उत्सव

भिवानी, ( ब्यूरो): राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरक कलां में नवसत्र के पहले दिन वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कक्षा 6 से 8 व नौंवी व 11वीं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि गांव के सरपंच राजकुमार, एसएमसी व प्राचार्या डा.रीमा परमार द्वारा सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की सभी गतिविधियों में विशेष भागीदारी निभाने वाली छात्राओं तथा शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाली छात्राओं को उपहार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कक्षा छठी में दाखिला लेने आई छात्राओं का तिलक लगाकर व फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। प्राचार्या डा.रीमा परमार ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य का एक ऐसा गहना है जिसे न तो कोई चुरा सकता है और न ही छिन सकता है। शिक्षा से ही मनुष्य सर्वांगिण विकास होता है। उन्होंने स्टाफ सदस्यों व ग्रामिणों से अधिक से अधिक दाखिला करवाने का आहवान किया।