हरियाणा

सीबीएलयू में विश्व उद्यमिता दिवस पर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की स्थानीय शाखा एवं विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कुलगुरू प्रो दीप्ति धर्माणी की अगुवाई एवं कुलसचिव डॉ भावना शर्मा की विशेष उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता एमएसएमई की सहायक निदेशक डॉ रचना त्रिपाठी, लेजिट्वेस्ट कंपनी के कोफाउंडर डॉ हिमांशु पूरी, एमएसएमई के इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन ऑफिसर संजीव कुमार ने शिरकत विद्यार्थियों से संवाद किया। कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी स्वरोजगार अपनाकर नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बनें। विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों को उद्यमशील बनाने की दिशा में उनका सफल उद्यमियों से संवाद के साथ उनका उद्योग भ्रमण एवं प्रशिक्षण आदि महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। बतौर वक्ता सुप्रसिद्ध इंटरप्रेन्योर डॉ हिमांशु पूरी ने कहा कि सरकारी नौकरियां बहुत सीमित हैं और प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में भी प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है। ऐसे में युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर अपना स्वयं का स्टार्टअप शुरू करना चाहिए। एमएसएमई की सहायक निदेशक डॉ रचना त्रिपाठी ने कहा कि युवा अपना स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने में उद्यम मंत्रालय से आर्थिक एवं तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। स्टार्ट अप शुरू करना युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर प्रो विपिन जैन,डॉ कृतिका,डॉ प्रीति,डॉ कल्पना शर्मा सहित अनेक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button