हरियाणा

पीएम श्री राजकीय कन्या स्कूल भिवानी में मनाया प्रवेश उत्सव

भिवानी, ( ब्यूरो): पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के अध्यापकों द्वारा प्रवेश उत्सव के तहत विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सरकारी विद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया गया । इस कार्य के लिए विद्यालय की प्राचार्या डॉ. कुलवंत कौर ने रैली को झंडी दिखाकर करवाना किया । विद्यालय के अध्यापक – अध्यापिकाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर और आसपास के अनेक विद्यालयों में जाकर अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया और विभिन्न विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों से बातचीत भी की । प्राचार्या कुलवंत कौर ने कहा कि सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं की ड्यूटीज लगा दी गई है और आसपास के जितने भी क्षेत्र हैं उनमें आने वाले पहली से पांचवी कक्षा तक के और पहली से आठवीं कक्षा तक के जितने भी स्कूल हैं सभी स्कूलों में अध्यापकों की टीम जा रही है और बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों से बातचीत करके उन्हें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रेरित कर रही है उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय गुणवत्ता एवं स्किल बेस्ड शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यहां बच्चों के लिए अनेक तरह के कोर्सेज चलाए जा रहे हैं जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों के भविष्य के लिए सटीक कोर्सेज है । उन्होंने कहा कि नये सत्र 2025-26 के लिए सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चे दाखिले लें और सरकार द्वारा मुफ्त दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं । इस अवसर पर कुसम लता, किरण सिवाच, रेनू बाला, अर्चना यादव, अंजू बाला, ज्योति रानी, संगीता रहेजा, इंदु बाला, बबिता सैन, पूजा सहरावत, सुशील राणा, विजेंद्र शर्मा, तारा चन्द, श्रीनिवास, राजेश कौशिक के अलावा अनेक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button