बहन से छेड़छाड़ पर भड़के एक्टर, शख्स की नाक तोड़ी और पार्किंग तक घसीटा

टीवी हो या फिल्में… ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत में ही हर किसी का दिल जीत लिया. लगातार काम भी कर रहे हैं, साथ ही अपनी लव लाइफ को लेकर ही सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है. आज यहां जिस एक्टर की बात हो रही है, उनके ब्रेकअप का दुख हर फैन को हुआ था. साथ ही लोग आज भी चाहते हैं कि उनका एक्स गर्लफ्रेंड के साथ सब ठीक हो जाए. पर चीजें अच्छी तरह से रह नहीं पाई. 5 नवंबर को एक्टर हर साल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. अब उनका एक किस्सा काफी ज्यादा छाया हुआ है.
जिस एक्टर की यहां बात हो रही है, वो अंकिता लोखंडे के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता का हिस्सा रह चुका है. इसी सीरियल में अर्जुन बनकर उन्हें पहचान भी हासिल हुई थी. हालांकि, करियर की शुरुआत 2009 में आए शो बंदिनी में पार्थ बनकर की थी. अब सिर्फ टीवी ही नहीं, बल्कि वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. साथ ही कई शोज होस्ट कर चुके हैं. उनकी कॉमेडी टाइमिंग भी काफी बेहतरीन है.
यूं तो अपनी बहन के लिए हर भाई ही बड़ा प्रोटेक्टिव होता है. पर जिस एक्टर की यहां बात हो रही है, उसने बहन के लिए एक शख्स को ही पीट दिया था. साथ ही खुद ही एक इंटरव्यू में पूरा किस्सा भी सुनाया था. यह एक्टर कोई और नहीं, बल्कि ऋत्विक धनजानी हैं. उन्होंने बताया कि अपनी बहन को लेकर काफी पॉसेसिव हैं. वहीं एक शख्स को पीट चुके हैं, जो उनकी उम्र से भी बड़ा था.
एक्टर ने पूरा किस्सा बताते हुए कहा कि- इसे लेकर पॉसेसिव मैं हमेशा से ही रहा हूं, एक बार मैंने एक बंदे का नाक तोड़ दिया था. जिसके बाद उनकी बहन ने कहा कि- एक शख्स मेरा पीछा कर रहा था और मैं बहुत डर गई थी. जिसके बाद मैंने घर आकर ऋत्विक को यह बात बता दी. यह बहुत छोटा था, पर इसने जाकर उसे बहुत पीटा और उसे पार्किंग तक घसीटकर ले आया.
दरअसल ऋत्विक धनजानी की बहन का नाम- हिना धनजानी है, जो उनसे उम्र में छोटी है. ऐसे में एक्टर अपनी बहन के लिए हमेशा खड़े रहे हैं. ऋत्विक ने लंदन से ग्रेजुएशन किया है और उसके बाद ही एक्टिंग, होस्टिंग और मॉडलिंग की शुरुआत हुई. हालांकि, बाद में उनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हुई थी.
5 नवंबर 1988 को मध्य प्रदेश के मंदसौर में जन्मे ऋत्विक धनजानी अब काफी अच्छा काम कर रहे हैं. उनका परिवार सिंधी है, जो उनके जन्म के बाद दुबई चला गया था. लगातार टीवी से जुड़े हुए हैं और उनके नेचर के चलते लोग काफी पसंद भी करते हैं. एक्टर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक-एक अपडेट शेयर करते हैं.
टीवी की पॉपुलर जोड़ी रही आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी ने 2013 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि, अलग-अलग करियर और कुछ पर्सनल चीजों को लेकर दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. इस ब्रेकअप के बाद आशा नेगी को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ चुका है.




