हलवासिया में अंग्रेजी स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता आयोजित
भिवानी (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग में लर्न इंग्लिश थ्रू एंजॉयमेंट ग्रुप के द्वारा अंग्रेजी स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य एवं उप-प्राचार्य दीपक वरिष्ठ भी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने द्रौपदी मुर्मू लाइफ, मेजर ध्यानचंद, वैल्यू ऑफ टाइम, द पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग एवं डिसिप्लिन यूअर माइंड इत्यादि प्रेरणादायक विषयों पर अपनी कहानियाँ बड़े आत्मविश्वास से प्रस्तुत कीं। प्रतिभागियों ने कहानी के अनुरूप वेशभूषा धारण की और विभिन्न प्रॉप्स का उपयोग कर प्रस्तुति को और भी आकर्षक बनाया। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अंग्रेजी विभाग के सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। विद्यालय प्रशासन द्वारा विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अंग्रेजी आचार्या बबीता गर्ग, कविता जिंदल एवं विनीता सोनी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर आचार्या मीनाक्षी अग्रवाल, सुमन पूनिया, कांता दांगी, संतोष यादव, प्रतिभा गोयल, ममता शर्मा, अनिल मणि, हरीश, रमेश बंसल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।




