उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

4 घंटे में 42 लॉकर काटे, करोड़ों के जेवरात उड़ाए; बैंक में चोरी करने वाले अपराधियों का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चोरों ने एक बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच से चोर करोड़ों के जेवर और बाकी सामान चुराकर ले गए. जानकारी के मुताबिक, चोर 2 घंटे तक बैंक में रहे. पुलिस ने जांच शुरू की और दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक चोर घायल भी हो गया.

दरअसल, ये मामला लखनऊ के गोमती नगर इलाके से सामने आया है, जहां इंडियन ओवरसीज बैंक में चार चोर दीवार काटकर बैंक के लॉकर तक पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक कटर से 42 लॉकर काटे और करोड़ों रुपये के जेवर, कागजात लूट ले गए थे. चोरों ने इस वारदात को रविवार को अंजाम दिया. क्योंकि रविवार को बैंक बंद रहता है. ऐसे में चोरों ने बैंके के पास खाली पड़े प्लॉट की तरफ से दीवार काटी.

करोड़ों के जेवरात-कागजात

रविवार को जब एक दुकानदार प्लॉट की तरफ गया तो उसने दीवार कटी देखी. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर चेक किया गया तो 90 में से 42 लॉकर कटे हुए थे. इन लॉकरों में करोड़ों रुपये के जेवरात और कागजात थे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पूरे बैंक में सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा लगा था. हालांकि इस चोरी की घटना में नगद पैसे का नुकसान नहीं हुआ.

8 टीमें की गई थी गठित

डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच समेत 8 टीम में गठित की गई थी. इसके बाद आज तड़के बदमाशों से मुठभेड़ में गोली लगने से एक चोर अरविंद कुमार घायल हो गया. उसके पैर पर गोली लगी. अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरविंद बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. वहीं दो बदमाश मौका देखकर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा और एक बिना नंबर की सफेद रंग की कार बरामद की है. चिनहट पुलिस के साथ चोरों की मुठभेड़ किसान पथ के पास हुई.

Related Articles

Back to top button