हरियाणा

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले 5 शूटरों का एनकाउंटर, 4 के पैर में लगी गोलियां

गुरुग्राम : गुरुग्राम जिले में पुलिस ने 5 शूटरों का एनकाउंटर किया है। पांचों शूटरों इनोवा गाड़ी में सवार थे। यह पांचों सिंगर फाजिलपुरिया को मारने के लिए आए थे। बता दें कि सिंगर राहुल यादव उर्फ सिंगर फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई को हमला हुआ था। इसी मामले में पुलिस व बदमाशों में देर रात गुरुग्राम में मुठभेड़ हो गई।

घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती शूटर 

इस मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हुए हैं जिनके पैरों में गोली लगी है। घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 18 गोलियां चलीं। 14 जुलाई की रात गुरुग्राम के बादशाहपुर स्थित एसपीआर रोड पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर दो गोलियां चली थी। 4 अगस्त यानी सोमवार देर रात को रोहित शौकीन का भी इन्ही आरोपियों ने मर्डर किया था। गुरुग्राम के एसपीआर रोड स्थित पाम हिल्स सोसायटी के सामने वारदात हुई थी।

तीनों बदमाश सोनीपत के हैं जिनमें शुभम उर्फ़ काला पुत्र रोहताश निवासी गाँव जाज्जल पोस्ट ऑफिस झुंडपुर थाना बहालगढ़ तहसील राई, पदम् उर्फ़ राजा पुत्र शाहब सिंह निवासी गाँव जाज्जल पोस्ट ऑफिस झुंडपुर थाना बहालगढ़ तहसील राई, गौतम पुत्र अमन कुमार निवासी गाँव दीपालपुर थाना बहालगढ़ तहसील राई शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button