राष्ट्रीय

कुलगाम में शुक्रवार से एनकाउंटर जारी, अब तक 3 आतंकवादी ढेर, तीनों आतंकी लोकल

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कुलगाम जिले में शुक्रवार शाम से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है और अब तक 3 आतंकवादियों का सफाया किया जा चुका है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. एनकाउंटर में ये आतंकवादी कल मारे गए थे. अभी भी 2 से 3 आतंकी वहां पर छिपे हुए हैं.

सेना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद शुक्रवार शाम से ही दोनों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया.

रात में रोक दी गई थी फायरिंग

कुलगाम में मारे गए आतंकवादियों की पहचान हो गई है. एक कुलगाम का तो एक सोपोर और एक पुलवामा का रहने वाला था. 28 साल का जाकिर अहमग गनी कुलगाम के मुटालहामा का रहने वाला था, जबकि आदिल रहमान डेंटो सोपोर के आरामपोरा का रहने वाला था. हैरिश डार पुलवामा के राजपोरा का रहने वाला था.

कल ही मारे गए थे तीनों आतंकवादी

अधिकारियों का कहना था कि शुरुआत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू होने के बाद रात में यह अभियान रोक दिया गया था. उन्होंने बताया कि अखल वन क्षेत्र में घेराबंदी को मजबूत किया गया और पूरे इलाके में अतिरिक्त फोर्स को भी तैनात कर दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह फिर से फायरिंग शुरू हो गई था, जिसमें 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.

इससे पहले एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की पहचान के बारे में अधिकारियों ने कल शनिवार को बताया था कि आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है. एनकाउंटर फिलहाल जारी है.

Related Articles

Back to top button