एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक खानयार इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ज्वाइंट टीम संदिग्ध क्षेत्र की तरफ पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकी आए दिन यहां घुसपैठ की कोशिश करते हैं और आतंकी वारदात को अंजाम देने की जुगत में रहते हैं. इससे निपटने के लिए सुरक्षाबल हमेशा मुस्तैद रहते हैं.

जम्मू-कश्मीर में फिर से बढ़ने लगी टारगेट किलिंग

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद आतंकी घटनाएं बढ़ने लगी हैं. पिछले कुछ दिनों में अगल-अलग जगहों पर गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं. बडगाम में आतंकियों ने 2 बाहरी मजदूरों को गोली मार दी. दोनों घायल हो गए. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इससे पहले गांदेरबल में सात लोगों की हत्या कर दी गई थी. केंद्र शासित प्रदेश में फिर से टारगेट किलिंग का मामला बढ़ने लगा है.

बडगाम में आतंकियों ने 2 मजदूरों को मारी गोली

बडगाम के मागाम के मजहामा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार को दो मजदूरों को गोली मार दी. गोलीबारी में दोनों बाहरी मजदूर घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मजदूरों की पहचान उस्मान और संजय के रूप में हुई है. ये मजदूर जल जीवन परियोजना में श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं.

अखनूर में आर्मी एंबुलेंस पर आतंकियों का हमला

कुछ दिन पहले अखनूर के बट्टल इलाके में आतंकियों ने आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग कर दी थी. हालांकि, आतंकियों के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुई. सैनिकों ने संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. इस कायराना हरकत में तीन आतंकी शामिल थे. बाद में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी तीनों आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए गए.

Related Articles

Back to top button