हरियाणा

शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरी झज्जर पुलिस, कांवड़ियों का स्वागत करते नजर आए कर्मचारी

झज्जर  : हिंदू धर्म में कावड़ यात्रा बेहद ही खास और मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली होती है l शास्त्रों, वेदों पुराणों में कावड़ को पवित्र बताया गया है जो सावन के पहले दिन से शुरू हो जाती है। शिव भक्त अपने कंधों पर अपनी मनोकामना के अनुसार कावड़ उठाकर यात्रा करना शुरू कर देते हैं। हरिद्वार या गोमुख कावड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है जहां हर साल देश के अलग-अलग राज्यों से भोलेनाथ के भक्त करोड़ों की संख्या में जल लेने जाते हैं और गंगाजल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर आते है, लेकिन कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस ने स्वागत योग्य पहल की है।

झज्जर पुलिस के कर्मचारी सड़कों पर उतरकर कावड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। पुलिस कर्मचारी कहीं पर कांवड़ियों का हाल-चाल पूछते हुए तो कहीं पर कांवड यात्रियों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे है। पुलिस कमिश्नर राजश्री सिंह ने कहा कि झज्जर पुलिस ने कावड़ यात्रा और 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और जिले में 17 पुलिस नाकों के साथ डायल 112 और ईआरवी राइडर लगाई गई हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी जा सके और कावड़ शिविरों में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस अधिकारी कावड़ शिविरों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि कावड़िए भी पुलिस का सहयोग करेंगे और अगर कोई बात हो जाए तो गुस्सा ना करें अगर कोई बात हो जाती है तो शांतिपूर्ण ढंग से उसका निपटारा करें और मेरा यही संदेश है कि आप एक अच्छे काम के लिए गए हुए है तो उसका समापन भी अच्छे तरीके से हो और अगर कोई कंट्रोल रूम सहायता के लिए फोन करेगा तो पुलिस की तरफ से उसकी पूरी सहायता की जाएगी l

Related Articles

Back to top button